पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, मोदी की रैली रद्द.!


पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक





15 से 20 मिनिट फसा रहा काफिला ब्रिज पर पीएम मोदी का स्थानीय प्रशासन को बताने के बावजूद भी इतनी बड़ी चूक पंजाब सरकार से मांग की गई रिपोर्ट





पीएम मोदी का काफिला




बठिंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी अफसरों से बोले मैं जिंदा पहुंच गया इसलिए तुम्हारे सीएम को थैंक्स बोलना पीएम मोदी की रैली रद्द काफिला बीच पर फंसने की वजह से बिना रैली करें मोदी वापस लौटे









दरअसल पीएम मोदी एक रैली में शामिल होने जा रहे थे और मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का काफिला ब्रिज पर काफी देर तक फंसा हुआ रह गया जिसकी वजह से पीएम मोदी की होने वाली रैली कैंसिल कर दी गई और पीएम मोदी बिना रैली करें ही वापस लौटा और भटिंडा एयरपोर्ट पर बोले अफसरों से कि मैं जिंदा बच गया इसलिए तुम्हारे सीएम को थैंक्स बोलना






Previous Post Next Post