बिना मास्क वालों के प्रशासन द्वारा बनाए गए चालान - शामगढ़


Shamgarh Bus Stand <br/>Www.timesofmadhyapradesh.com
शामगढ़ शिव मंदिर के सामने चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी




शामगढ़
बस स्टेंड शिव हनुमान मन्दिर के पास राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान चला कर कर बिना मास्क वालो पर चालानी कार्यवाही की गई, चालानी कार्यवाही कर लोगो मास्क वितरीत कर आमजन को कोरोना गाइड लाइन को लेकर समझाईस दी।





Shamgarh Bus Stand<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




चालानी कार्यवाही के समय तहसिलदार रामलाल मुनिया, नायाब तहसिलदार प्रतिभा भवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर अली खान, लेखापाल जगदीश दानगढ़, राजस्व निरक्षक राकेश गवारिया, कस्बा पटवारी चन्द्र प्रकाश धनोतिया, उपनिरक्षक दीक्षित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।


Previous Post Next Post