
शामगढ़
बस स्टेंड शिव हनुमान मन्दिर के पास राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान चला कर कर बिना मास्क वालो पर चालानी कार्यवाही की गई, चालानी कार्यवाही कर लोगो मास्क वितरीत कर आमजन को कोरोना गाइड लाइन को लेकर समझाईस दी।

चालानी कार्यवाही के समय तहसिलदार रामलाल मुनिया, नायाब तहसिलदार प्रतिभा भवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर अली खान, लेखापाल जगदीश दानगढ़, राजस्व निरक्षक राकेश गवारिया, कस्बा पटवारी चन्द्र प्रकाश धनोतिया, उपनिरक्षक दीक्षित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।