इंदौर में आए अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस....।


शनिवार को कोरोना संदिग्ध 10862 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 1852 नए संक्रमित मरीज मिले। इंदौर में अब तक मिले कोविड संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पूर्व 25 अप्रैल 2021 को इंदौर में 1841 संक्रमित मरीज मिले थे। शनिवार को कोविड संक्रमण दर 16.52 प्रतिशत दर्ज की गई। शनिवार को कोविड संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई। अब तक इंदौर में कोविड से 1398 मरीजों की मौत हो चुकी है।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





कोरोना
कोरोना वायरस





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">







शनिवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 32 लाख 74 हजार 415 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 65 हजार 124 पाजिटिव पाए गए। शनिवार को 463 मरीज हास्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 54 हजार 786 हो चुकी है। फिलहाल 6858 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक शनिवार को 62 वर्षीय पुरुष की कोविड से मौत हुई है। यह मरीज हृदय संबंधित बीमारी के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती था, इसके बाद उन्हें कोविड संक्रमण हुआ






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">


Previous Post Next Post