असामाजिक तत्वों ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान






नीमच एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के सम्बंध में नीमच कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान को ज्ञापन सोपा





1 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानद पीजी कॉलेज नीमच में राष्ट्रगान के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने महाविद्यालय की बिल्डिंग पर राष्ट्र ध्वज से ऊपर केसरिया रंग का ध्वज फहरा दिया हैं
विकास यादव ने पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल वीके जेन से फोन पर चर्चा की ओर कहा की कॉलेज
के सीसी टीवी फोटोज हम लोगो को सोपे जावे व यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री एव राज्य सभा सासद दिग्विजय सिंह व पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी,को अवगत कराया
इस सम्बद्ध में 2 जनवरी को छात्र नेता नितेश यादव के नेतृत्व में व कांग्रेस कार्यलय प्रभारी विकास यादव (गोलू) द्वारा ज्ञापन सौंपा गया बड़ी दुखद बात है कि शाम तक उस झंडे को नीचे नही उतारा गया जबकि इसकी जानकारी सभी प्राध्यापकों को थी फिर भी तत्काल झंडे को नही उतारा गया यह सब प्राचार्य की नाक के नीचे हुआ जबकि भारतीय झंडा संहिता 2002 , भाग 2 की धारा 2.2 में लिखा हैं "किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय झंडे से ऊँचा या उससे ऊपर या उसके बराबर में नहीं लगाया जा सकता है और न ही पुष्प , माला, प्रतिक या अन्य कोई वस्तु उसके ध्वज दंड के ऊपर रखी जाए।"





नियमोें का उलंघन करने पर दंड का प्रावधान हैं।





नितेश यादव एवं विकास यादव गोलू ने केंट थाना प्रभारी अजय सारवान से निवेदन किया है लीगल एक्शन ली जाए व  प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करे।
इस अवसर पर कॉलेज परिषर अध्यक्ष राकेश गुर्जर,राजीव भास्कर,योगेश यादव,हर्षित गोसर,शुभम बैरागी,नीलेश मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


Previous Post Next Post