सवाल के जवाब में सवाल करके खुद ही दिया संकेत - प्रियंका गांधी


Priyanka Gandhi<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com





style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1110507351">





कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इशारों इशारों में ही साफ कर दिया है कि चाहे औपचारिक घोषणा हो या ना हो मगर उत्तर प्रदेश में वही पार्टी का चुनावी चेहरा है हालांकि विधानसभा चुनाव लड़ने पर जारी सस्पेंस उन्होंने खत्म नहीं किया











उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी ऐसे में जाहिर तौर पर जब प्रियंका से पूछा गया कि कांग्रेस का चेहरा कौन है तो उन्होंने कहा और कोई चेहरा दिख रहा है क्या सब जगह तो मेरा ही चेहरा दिख रहा है। इस सवालिया जवाब के जरिए प्रियंका ने राज्य में चेहरे के तौर पर कांग्रेस का नेतृत्व करने की बात लगभग साफ कर दी। जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े की दो अन्य बड़ी पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के दावेदार चुनाव मैदान में है तो ऐसे में क्या कांग्रेस के चुनाव को नया आयाम देने के लिए को विधानसभा का चुनाव लड़ेगी? इस पर प्रियंका ने कहा कि अभी इस बारे में फैसला नहीं हुआ है और जब निर्णय हो जाएगा तो सबको मालूम हो जाएगा।








Previous Post Next Post