
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एवं आजाद समाज पार्टी के नेता सुनील अस्तेय समेत कई भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया । इसके अलावा आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दे को भी देवास के सोनकच्छ में भोपाल जाते समय सिहोर पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया यह सभी लोग भोपाल में मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म होने और फिर चुनाव रद्द होने के विरोध स्वरूप आम सभा करने एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंच रहे थे । भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लेने की खबर आग की तरह फैलने के बाद ओबीसी वर्ग सहित भीम आर्मी के सैकड़ों लोग शहर में घुस आए और उन्होंने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया इनके विरोध को दबाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।।