जनवरी के आखिरी सप्ताह में आ सकती है कोरोना की संभावित तीसरी लहर....!


शादी आयोजन, शवयात्रा की संख्या की गई निर्धारित





शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री








भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर हुई समीक्षा बैठक आयोजित । बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी तरह के बड़े मेले प्रतिबंधित रहेंगे। शादी एवं मांगलिक कार्यक्रमों में 250 लोग तो शव यात्रा में 50 लोगों को सम्मिलित होने की ही अनुमति मिलेगी वहीं स्कूल 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे। बैठक में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर कलेक्टर को फोन पर कोरोना के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के किसी भी व्यक्ति की अगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसको 7 दिन क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा। वही जनवरी के आखिरी सप्ताह में कोरोना की संभावित तीसरी लहर पीक आने की संभावना जताई गई है। इस समय में प्रदेश में सबसे ज्यादा 20 प्रति दिन तक मरीज संक्रमित आने की संभावना जताई गई है। सरकार ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ सुरक्षा और सतर्कता से कोरोना की जंग जीती जा सकती है।।


Previous Post Next Post