धामनिया दीवान में शुरू हुई अस्थाई प्याज की मंडी


Shamgarh.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




*शामगढ:-* शामगढ़ कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक के बाद मंडी परिसर में क्षेत्रफल कम होने से किसानों को हो रही परेशानी एवं ट्रैफिक जाम की समस्या के चलते मंडी प्रशासन द्वारा धामनिया दीवान स्थित कृषि उपज मंडी हेतु प्रस्तावित भूमि पर महाविद्यालय भवन के पीछे अस्थाई प्याज की मंडी शुरू की गई। गुरुवार से अस्थाई प्याज की मंडी में प्याज की नीलामी शुरू होगी जिसको लेकर बुधवार शाम से ही किसानों द्वारा धामनिया दीवान स्थित आस्थाई मंडी में प्याज बेचने हेतु कुच किया गया ।





Shamgarh.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




बुधवार देर शाम तक कृषि उपज मंडी सचिव प्रवीण चौहान सहित मंडी कर्मचारी किसानों की व्यवस्था में जुटे रहे लाइट नहीं होने पर जनरेटर व्यवस्था से लेकर अलाव जलाने हेतु लकड़ियों की व्यवस्था की गई एवं किसानों के लिए 300 पैकेट निशुल्क खाना वितरण किया गया गुरुवार सुबह मुहूर्त के बाद अस्थाई मंडी में शुरू होगी प्याज की नीलामी।।


Previous Post Next Post