65 वर्षीय वृद्ध के खाते से ठगों ने 75 हजार रुपये अपने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। वृद्ध ने क्राइम ब्रांच थाने में शनिवार को ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। फरियादी का आरोप है कि किसी अपरिचित व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि उनकी सिम अपडेट नहीं है। सिम बंद होने वाली है। ठगों ने सिम को अपडेट करने के लिए जानकारी ली और क्लोनिंग कर उसी नंबर की दूसरी सिम चालू कर खाते से 75 हजार रुपये उड़ा दिए।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">

थाटीपुर निवासी चेतन माथुर ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत कर बताया कि 18 दिसंबर को एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बीएसएनएल कार्यालय से बोल रहा है। आपको सूचना दी जा रही है कि आपके द्वारा सिम अपडेट नहीं कराए जाने के कारण बंद की जा रही है। वृद्ध कॉल करने वाले के झांसे में आ गए। उन्होंने उसे बताया कि उन्हें नहीं पता कि अब सिम भी अपडेट की जाती है। इस पर ठग ने कहा कि आप अगर अपनी स्वीकृति दें तो वह आपकी सिम को आनलाइन अपडेट कर देता हूं। बस आपको सिम के संबंध में जानकारी देनी होगी। फरियादी ने सिम को चालू रखने के लिए ठगों द्वारा सिम के संबंध में पूछी गई जानकारी व ओपीटी भी बता दी। कुछ समय बाद ही उनकी सिम बंद हो गई। सिम चालू कराने के लिए बीएसएनएल कार्यालय पर संपर्क करने पर पता चला कि इस तरीके से खाते से पैसा निकाले जाने की ठगी हो रही है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
बैंक से स्टेटमेंट लेने पर पता चला कि खाता खाली है- फरियादी ने पुलिस को बताया कि बैंक से स्टेटमेंट लेने पर पता चला कि खाता खाली है। उनके खाते से 75 हजार रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर हो गए हैं। इस ठगी के मामले की विवेचना कर रहे निरीक्षक नरेश गिल ने बताया कि फरियादी के जिन खातों में पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी दी है उन खातों की जांच कर ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अमूमन ठग जिन खातों में पैसा ट्रांसफर करते हैं, वह भी फर्जी दस्तावेजों से आनलाइन खोले जाते हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">