मंदसौर में पहुंचा कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, सावधानी ही बचाव…!


Mandsour <br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




Mandsour corona<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




मंदसौर:- साउथ अफ्रीका सहित यूरोपीय देशों के अंदर कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया कोरोना के द्वितीय लहर में डेल्टा वेरिएंट के कारण कई लोग काल के गाल में समा गए ऐसे में मंदसौर जिले में भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने के साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट ने शहर में दस्तक दे दी है। विगत दिनों 4 यात्री विदेश से मंदसौर पहुंचे थे उनमें से दुबई से आई एक महिला यात्री ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई। इसके उपचार के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है माही मंगलवार शाम तक मंदसौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संभावित तीसरी लहर में संख्या 25 हो चुकी है । जिनमें से कुछ का उपचार होम आइसोलेट कर किया जा रहा है तो उसका उपचार जिला चिकित्सालय कोविड वार्ड में चल रहा है शासन सहित जिला प्रशासन भी रोज कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बता रहा है ऐसे में हम तीसरी लहर के पिक को आने से सिर्फ सतर्कता से ही रोक सकते हैं। मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने से इस लहर को आने से रोका जा सकता है। अभी तक मंदसौर में संभावित तीसरी लहर में किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत की खबर नहीं आई है जो राहत पहुंचाने वाली है।।





Covid - 19 third waves.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com<br/>

Previous Post Next Post