रतलाम/ सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतिका अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर सैलाना से रतलाम इलाज के लिए जा रही थी। तभी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दुर्घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे सैलाना के कालिका माता मार्ग निवासी 40 वर्षीय मनीषा पत्नी दिनेश परिहार अपने भाई योगेश चौहान के साथ बाइक से इलाज के लिए रतलाम जा रही थी।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
रास्ते में हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक तेज गति से आई कार ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी। टक्कर से पीछे बैठी मनीषा नीचे सड़क पर गिर गई। इसके बाद कार महिला को रौंदते हुए निकल गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मनीषा को अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बाइक चालक योगेश चूंकि बगल में गिरा था, इसलिए वह बच गया। योगेश ने मीडिया को बताया कि उसकी बहन का थायराइड का इलाज चल रहा था, इसलिए वह उसे डॉक्टर को दिखाने रतलाम ले जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
घटना आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना का वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में यह ह्रदय विदारक घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है। सैलाना थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कनेश ने बताया कि कार चालक कार लेकर भाग गया है। जल्द ही कार बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।