कोटा नागदा मेला गाड़ी हुई बंद, आज से चली मेमू लोकल ये रहेगा टाइम…






कोटा/शामगढ:- 5 जनवरी को कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में आई रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश सहित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा हरी झंडी दिखाकर 3 मेमू ट्रेनों को रवाना किया गया जिसमें कोटा-बीना, कोटा-झालावाड़ एवं कोटा- नागदा मेमू लोकल ट्रेन शामिल है । अप-डॉउनर्स एसोसिएशन के  विरोध के बाद  भी कोटा-नागदा मेला गाड़ी को रेलवे द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। लेकिन अप-डाउनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरचरण सिंह सलूजा के निवेदन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल करते हुए मेमू लोकल ट्रेन के समय में बदलाव कर मेला गाड़ी के समय पर ही मेमू लोकल का समय कर दिया गया..





कोटा नागदा मेमो<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




Kota Nagda Memo<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




कोटा नागदा मेमू ट्रेन<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




ये रहेगा मेमू लोकल ट्रेन का समय





ट्रैन न. 06616 मेमू लोकल कोटा से प्रातः 7:30 बजे चलकर डकनिया तालाब- प्रातः 7:43, दाड़देवी-7:52, अलनिय-8:00, रावथा रोड- 8:11, दरा-8:22, कंवलपुरा- 8:32, मोडक-8:39, रामगंजमंडी-8:48, झालावाड़ रोड-8:59, धुंआखेड़ी- 9:06, भवानीमंडी-9:16, कुरलासी-9:27, गरोठ-9:36, शामगढ- 9:46, सुवासरा- 9:59, चौमहला-10:14, थूरिया-10:29, आलोट- 10:39, लूनिरिछा-10:51, महिदपुर रोड- 11:04, नागदा- 11:55 पर पहुँचेगी ।





इस ही तरह 06615 नागदा से चलकर कोटा पहुँचेगी..





नागदा- दोपहर 2:25 चलेगी, महिदपुर रोड-2:41, लूनिरिछा-2:50, आलोट-3:01, थूरिया-3:10, चौमहला-3:24, सुवासरा-3:39, शामगढ-3:53, गरोठ-4:04, कुरलासी-4:13, भवानीमंडी-4:25, धुंआ खेड़ी-4:39, झालवाड़ रोड-4:48, रामगंजमंडी-4:58, मोडक-5:09, कंवलपुरा-5:16, दरा-5:29 रावथा रोड-5:44, अलनिया-5:56, दाड़देवी-6:07, डकनिया तालाब-6:18, से प्रस्थान कर शाम 7:00 बजे कोटा पहुँचेगी।।


Previous Post Next Post