
भोपाल:- मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद लॉक डाउन को लेकर कई तरह की भ्रमित खबरों के बीच गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा में स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाने एवं बाजार बंद करने कि सरकार की कोई योजना नहीं है नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा एवं मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य रहेगा मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की राशि अधिक करने एवं खुली जेल बनाने पर सरकार विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों, शोक सभाओं,शव यात्राओ सहित अन्य कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या में लोग उपस्थित रहने की अनुमति रहेगी। इस तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे।।