मध्यप्रदेश में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, इसे उड़ता हुआ जंक्शन कहते हैं


मध्य प्रदेश का नाम देश दुनिया में होने वाला है क्योंकि यहां बन रहा है मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईओवर तकनीकी भाषा में इसे उड़ता हुआ जंक्शन भी कहते हैं 25 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है और साल 2023 में इसे पूरा तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है





एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईओवर ऐसा दिखेगा
फ्लाईओवर





style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5864990640">





करीब 35 किलोमीटर लंबा ग्रेड सेपरेटर कटनी बीना खंड पर ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाएगा और उनका समय भी बचाएगा इसे तकनीकी भाषा में उड़ता हुआ जंक्शन भी कहते हैं यह देश का सबसे लंबा ओवर ब्रिज है जब यह आर ओ बी बनकर तैयार हो जाएगा तो ट्रेन इसके ऊपर से गुजरेगी इस ग्रेड सेपरेटर के बन जाने से कटनी को जाम से भी मुक्ति मिलेगी





कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद पश्चिम रेलवे अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को मजबूती दी रही है यही वजह है कि जबलपुर मंडल के कटनी में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर का 25 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है प्रोजेक्ट दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है






style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">





इस ग्रेड सेपरेटर के बन जाने से बिना कटनी रेलखंड के माल गाड़ियों की स्पीड तो बढ़ेगी साथ ही कटनी बिलासपुर से सिंगरौली लाइन के लिए अतिरिक्त रेल लाइन सीधे संपर्क जुड़ जाएगा कटनी बीना सिंगरौली और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को इससे जबरदस्त फायदा होगा कटनी नई कटनी कटनी मुंडवाना जैसे अति व्यस्त क्षेत्रों से रेलखंड का बाईपास होगा गुड्स परिवहन में इजाफा होने से ट्रेनों के परिचालन मैं भी बचत होगी और पश्चिम मध्य रेल के राजस्व में भी वृद्धि होगी






style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1110507351">


Previous Post Next Post