
भोपाल:- प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंत्रालय में समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के समस्त मंत्री आईजी कमिश्नर एसपी और कलेक्टर वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बढ़ते कोरोनावायरस के चलते आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद करने की बात समीक्षा बैठक पर रखी । इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी दो-तीन दिन रुको उसके बाद स्कूल बंद करने का निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा प्रदेश में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से सख्ती करने की आवश्यकता नहीं है स्थिति नियंत्रण में है। सिर्फ मास्क लगाने पर सख्ती करना जरूरी है।।