रतनजोत के बीज खाने से 7 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, शासकीय अस्पताल भेजा गया


Www.timesofmadhyapradesh.com




रामपुरा- क्षेत्र के ग्राम जन्नौद के साथ बच्चों की रतनजोत के बीज खाने से तबियत बिगड़ गई। बच्चों को नगर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बच्चे जन्नौद के साक्षी स्कूल में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने के बाद जंगल में खेलने चले गए। इस दौरान बच्चों ने रतनजोत के बीज खालिए। इससे उनकी तबीयत खराब होने लगी। स्वजन इन्हें आनन-फानन में नगर के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा इनका उपचार किया गया। तबीयत में सुधार होने के बाद बुधवार को घर भेज दिया गया।





Www.timesofmadhyapradesh.com










अस्पताल में मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय वंदना पुत्र दिलीप अहिरवार, 10 वर्षीय पवन पुत्र ईश्वर अहिरवार, 7 वर्षीय सुशीला उत्तरी मुकेश अहिरवार, 8 वर्षीय पिंकी पुत्री नाथू लाल अहिरवार, 12 वर्षीय राहुल पुत्र मोहन अहिरवार, 7 वर्षीय आयुष पुत्र नाथू अहिरवार और 8 वर्षीय चेतना पुत्री ईश्वर अहिरवार की रतनजोत के बीज खाने से तबियत बिगड़ी थी। इनका उपचार कर घर भेज दिया गया है।











मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद पाटीदार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक जन्नौद से बच्चों को अस्पताल लाया गया। जिन्हें उल्टियां हो रही थी उपचार देर रात्रि तक किया गया बुधवार सुबह ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।






Previous Post Next Post