
60 किलो मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ बाइक सवार दो तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतामऊ(मंदसौर):- सीतामऊ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 5 जनवरी को फटाका मार्केट ग्राउंड सूर्याखेड़ा रोड सीतामऊ से बाइक पर रखकर ले जा रहा है मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सीतामऊ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पकड़ा आरोपी सुनील पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 23 साल निवासी साखताली और राकेश पिता रणछोड़ राम चौहान उम्र 28 साल निवासी जिला जोधपुर को हीरो होंडा बाइक क्रमांक MP44-MP-6123 पर अवैध रूप से तीन झोलों में भरकर 60 किलो डोडाचुरा ले जाते हुए गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 8/15 में कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया।
