
भानपुरा(मंदसौर):- भानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांबाज थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी के नेतृत्व में सतर्कता से बड़ी कार्यवाही करते हुए गांधी सागर के रास्ते पर बिना नंबर की बाइक पर अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए 1 किलो गांजा ले जाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़ाए दोनों आरोपी दीपक पाटीदार एवं ईश्वर मीणा दोनों गरोठ थाना क्षेत्र के रूपपुरा के निवासी बताए गए हैं ।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
पुलिस ने पकड़ाए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 ने प्रकरण दर्ज किया है वहीं मामले मैं आरोपी मुंडला निवासी दिनेश मीणा से गांजा लेकर आए थे और कैलाशपुरा निवासी कालूराम मीणा को देने जा रहे थे पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है फिलहाल यह दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
पकड़ाए गए गांधी की कीमत ₹50000 बताई गई ।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी सहित सहायक उपनिरीक्षक गोविंद सिंह यादव सहित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।