5 से 10 जनवरी के मध्य प्रदेश में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मंदसौर-नीमच जिले से होगी शुरुआत


Weather <br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




मौसम विभाग केंद्र भोपाल<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com








भोपाल- मौसम विभाग के पाकिस्तान से आ रही नमी भरी हवाओ के कारण पश्चिमी राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटो में मप्र में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात सक्रिय होने से इसका सीधा असर प्रदेश पर पड़ेगा । ये मध्यप्रदेश के नीमच-मंदसौर सहित शियोपुर के रास्ते मे प्रदेश में प्रवेश करेंगे जिसके कारण बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। किसानों को बारिश व ओलो को लेकर सतर्क रहने के जरूरत है इससे फसलो को नुकसान भी हो सकता है।





5 जनवरी को यह होगी बारिश:-





मंदसौर, नीमच, शियोपुर, गुना बिना, दतिया, ग्वालियर, आगर, भिंड, मुरैना,राजगढ़ में कही-कही  गरज के साथ छीटे पड़ने व बारिश की संभावना है।





6 जनवरी को बारिश व ओलो की संभावना:-





भोपाल सहित आगर, देवास, शाजापुर,राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, गुना,अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया,सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिलो की कही-कही गरज चमक के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना है।





7 जनवरी को इन जिलों में रहेगी बारिश:-





मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर , बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा,दमोह, बैतूल, सागर,रीवा, जबलपुर,कटनी,छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर में कही - कही गरज के साथ बारिश की संभावना हैं।





8,9,10 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश:–





भोपाल,इंदौर, देवास,आगर, शाजापुर,धार, खंडवा,खरगोन,ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, बैतूल, निवाड़ी,छतरपुर,पन्ना, टीकमगढ़, शाहडोल  में कही कही बारिश व गरज से साथ छीटे पड़ने की संभावना हैं।।


Previous Post Next Post