मंदसौर जिले के 44 मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस को निरस्त किया गया ।


कार्यालय उपसंचालक खाद्य औषधि प्रशासन जिला मंदसौर





मंदसौर जिले में स्थित समस्त औषधि विक्रेताओं के खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला मंदसौर के द्वारा निम्नलिखित मेडिकल स्टोर्स का ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है





समस्त ठोक/कुदरा औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि सूची में वर्णित लाइसेंस नंबर वाले मेडिकल स्टोर किसी भी प्रकार की औषधि क्रय अथवा विक्रय को पूरी तरह अवैधानिक माना जावेगा एवं ऐसा करने पर प्रशासनिक न्यायकालीन कार्यवाही किए जाने योग्य होगा





निरस्त लाइसेंस मेडिकल लिस्ट




लाइसेंस निरस्त मेडिकलो की लिस्ट





Previous Post Next Post