पिता की रंजिश के चलते 3 साल के मासूम बच्चे को खेलते हुए मारी गोली
मुरैना-: । अंबाह थाना क्षेत्र लंगड़िया गांव में गुरुवार की दोपहर को एक तीन साल के मासूम बच्चे को गोली लग गई। गोली बच्चे के गाल को चीरते हुए पीछे से निकल गई। घायल बच्चे को स्वजन अंबाह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्वजन के मुताबिक बच्चा गांव में ही एक दुकान पर चॉकलेट लेने गया था, इसी बीच उसे कहीं से गोली लगी है।

जानकारी के मुताबिक लंगड़िया गांव निवासी जोगेंद्र सिंह गुर्जर का तीन साल के बेटे शिवांस को चेहरे पर गोली लगी है। गोली चेहरे पर गाल को चीरती हुई पीछे से निकल गई है। जिस पर ग्वालियर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। घायल बच्चे शिवांस के दादा विशंभर गुर्जर बताया कि वह तो दिन में अपनी भैंस को बेचने के लिए अंबाह गए थे। इसी बीच घर से फोन आया कि शिवांस को गोली लग गई है। जिस पर बेसुद होकर वह गांव पहुंचे। जहां पता चला कि वह गांव में ही एक दुकान पर चॉकलेट लेने गया था। इसी बीच वहीं कहीं उसे गोली लगी है। शिवांस लेकर ग्वालियर अस्पताल आए है। जहां इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अंबाह टीआइ रविंद्र कुमार का कहना है कि इसकी जांच के लिए टीम को ग्वालियर भेज दिया है। अंबाह में डाक्टरों ने गन शॉट सक्सपेक्टेड ही लिखा है। इसलिए इस बात को पूछताछ के बाद कंफर्म किया जाएगा। कहीं खेलते समय ही गोली चलना अभी बताया जा रहा है।