crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">
मंदसौर:- सुवासरा-शामगढ़ से लेकर भानपुरा तक लगभग 64 किलोमीटर लंबा रोड विगत 2 वर्षों से जर्जर हो चुका है। इस रोड से गुजरने वाले लोगों को जर्जर हो चुके रोड के कारण यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर हो चुके रोड के कारण दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को जर्जर हो चुके रोड से निजात मिलेगी पीडब्ल्यूडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोड के नवीन डामरीकरण का टेंडर हो चुका है शामगढ़ क्षेत्र के ही एक ठेकेदार को रोड का टेंडर मिला है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">


सुवासरा से भानपुरा तक 64 किलोमीटर लंबे रोड में लगभग 34 किलोमीटर का रोड अत्यधिक जर्जर हो चुका है जिस पर डामरीकरण कर रोड के नवीनीकरण का कार्य ठेकेदार द्वारा 20 जनवरी से शुरू किया जाएगा। रोड पर डामरीकरण हो जाने के बाद लोगों को धूल मिट्टी के साथ ही झज्जर रोड पर यात्रा करने से छुटकारा मिल जाएगा जिससे आम लोगों का समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">