शामगढ़ थाने पर पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने के पति तरुण शर्मा ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की ₹ 2 लाख 70 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी




शामगढ (मंदसौर):- जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का कहावत को चरितार्थ करते हुए मंदसौर जिले के शामगढ़ थाने पर पदस्थ महिला उप निरीक्षक इंदु इवने के पति तरुण शर्मा द्वारा शामगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 गुर्जर कॉलोनी निवासी युवक से पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹270000 की धोखाधड़ी की गई उसकी एवज में महिला सब इंस्पेक्टर के पति द्वारा बकायदा नियुक्ति पत्र और फर्जी आईडी कार्ड भी दिया गया















Www.timesofmadhyapradesh.com
फरियादी




जब युवक को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा तो युवक द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर के पति से रुपए वापस मांगे गए लेकिन विगत 6 महीने से महिला सब इंस्पेक्टर के पति द्वारा युवक को रुपए लौटाने का आश्वासन दिया जा रहा है युवक द्वारा कई बार शामगढ़ थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करी गई युवक द्वारा मीडिया की मौजूदगी में शनिवार को शामगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है पर यदि युवक फूल सिंह लोधा पेशे से टैक्सी चालक है और महिला उपनिरीक्षक इंदु ईवने को लाने ले जाने का कार्य करता है तभी उसका परिचय महिला सब इंस्पेक्टर के पति तरुण शर्मा से हुआ था मामले में फरियादी द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर से भी रुपए लौटाने की गुहार लगाई गई उस पर महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि उसने उससे पूछ कर ऊपर नहीं दिए हैं। मामले में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति का कहना है कि जांच कराकर मामले में कार्रवाई करेंगे।








Previous Post Next Post