कोटा:- 6 जनवरी से कोटा-नागदा मेला गाड़ी को बंद के रेलवे द्वारा कोटा- नागदा मेमू ट्रैन चलाने के बाद बाद कोरोनाकाल से बंद पड़ीं ट्रैन क्रमांक 69155/69156 रतलाम-मथुरा ट्रैन हमेशा के लिए बंद कर उसके स्थान पर भी कोटा-रतलाम स्टेशनों के बीच भी मेमू ट्रेन का संचालन 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09099 रतलाम से सुबह 7:05 बजे रवाना होकर दोपहर 1:25 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09100 कोटा से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर रात 8:45 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। जल्द ही इसकी पूरी समय सारणी रेलवे द्वारा जारी की जाएगी। फिलहाल इसका किराया एक्सप्रेस ट्रेन का रहेगा। लोकल को बंद करने के निर्णय के बाद कोटा से मथुरा के मध्य भी मेमू का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि लंबे अर्से से आम लोगो व रेल रोको संघर्ष समिति द्वारा अलग अलग स्टेशनों पर लोकल ट्रेन चलाने की मांग उठाई जा रही थी।।
