वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ 12 लोगो की मौत की पुष्टि कई घायल


मंदिर का फ़ाइल फोटो




घटनास्थल का फोटो








*कटरा:-*  देश के प्रसिद्ध तीर्थ एवं धार्मिक स्थल माता वैष्णोदेवी मंदिर पर नव वर्ष के चलते भीड़ अधिक थी ऐसे में रात्रि 2:30 बजे कुछ लोगों में बहस होने के दौरान त्रिकुटा पर्वत पर स्थित गुफा मंदिर के गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के दौरान 12 श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही 13 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। कम्यूनिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्ता ने 12 मौत होने की पुष्टि करी हैं। फिलहाल अंतिम आंकड़  यही मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर सरकार के द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए तथा घायलों के परिजनों को दो दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। हादसे की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है। फिलहाल बचाव व राहत का कार्य जारी है। सरकार ने आगामी आदेश तक वैष्णोदेवी मंदिर यात्रा पर रोक लगा दी है।


Previous Post Next Post