शामगढ़ में अंडर ब्रिज निर्माण प्रक्रिया पढ़ी खटाई में… 10 करोड़ आएगी निर्माण लागत….?












शामगढ:- आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक बंद होने के बाद अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर रहवासियों सहित अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा लगातार 36 दिनों तक धरना-प्रदर्शन , आंदोलन करने के बाद रेलवे एवं राज्य शासन ने पहल कर अंडर ब्रिज बनाने की हामी भरी जिसको लेकर पहले तो अंडरब्रिज बनाने की स्थान को लेकर राज्य सरकार व रेलवे के बीच तनातनी रही । अब रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज बनाने के स्थान को स्वीकृति देने के बाद लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए लागत का प्राक्कलन राशि स्वकृति हेतु राज्य शासन को पत्र लिखने के बाद रेलवे द्वारा तीन करोड़ साठ लाख रुपए का अतिरिक्त अंडरब्रिज बनाने हेतु खर्च बताया गया है...!











रेलवे के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण हेतु राज्य शासन को भेजे गए साढे छह  करोड़ रुपए प्राक्कलन राशि स्वीकृति के पत्र के बाद । साढे तीन करोड़ पर अंडर ब्रिज बनाने हेतु  लिए जाने वाले मेगाब्लॉक के लिए 3 करोड़ व अंडर ब्रिज के रास्ते मे आ रहे दो रैलवे आवासों की क्षतिपूर्ति हेतु 60 लाख की अतिरिक्त राशि की रेलवे द्वारा मांगके बाद अंडर ब्रिज को लेकर मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है।  इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा साढे छह करोड़ की राशि अंडरब्रिज बनाने हेतु देने का मन स्वयं की निधि से ले भी लिया गया था लेकिन अब रेलवे द्वारा 3.60 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बताने पर मामला खटाई में चला गया है । वहीं राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि सांसद सुधीर गुप्ता मामले में पहल करेंगे तो निश्चित रूप से रेलवे 3.60 करोड़ रुपए की राशि पर कोई रास्ता जरूर निकलेगी वर्ष 2022 में ही क्षेत्र वासियों को अंडर ब्रिज की सौगात मिल जाएगी।।




















Previous Post Next Post