नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की अदालत को सबसे बडी अदालत मानते है पर कांग्रेस जनता की अदालत में नही गई, जनता की अदालत में जाती और जीत कर आती पर कांग्रेस न्यायालय में चले गये और सारे परिदृश्य को बदल दिया सरकार नियम प्रक्रिया से हर चर्चा कराने के लिए तैयार है। OBC वर्ग के साथ कांग्रेस ने जो पाप किया है वह विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से दब नहीं जाएगा।मप्र सरकार नियम प्रक्रिया के अनुसार सदन में हर चर्चा के लिए तैयार है।मध्य प्रदेश में OBC वर्ग के साथ छल कर कमलनाथ जी का उत्तर प्रदेश जाना सही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनको ओबीसी वर्ग से जुड़े विषय पर सारगर्भित चर्चा कर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन लगाए सरकार-
कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अवकाश चल रहा है। ऐसे में सरकार अगर वाकई OBC के आरक्षण के साथ चुनाव कराना चाहती है, तो उसे तत्काल सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन लगानी चाहिए। इस काम में कांग्रेस पार्टी सरकार का सहयोग देगी। कांग्रेस OBC आरक्षण व रोटेशन प्रक्रिया के साथ चुनाव करवाना चाहतीं है।

ओबीसी आरक्षण के लिए प्रयास किया है और करेंगे।