
चार रेलगाड़ियों के तीन रेलवे स्टेशनों पर दिए गए ठहराव
गरोठ, शामगढ़ और सुवासरा के यात्रियों को मिली सौगात
कोटा 29 दिसंबर । रेल प्रशासन ने कोटा नागदा रेल खंड में चार रेलगाड़ियों के तीन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है । इनमें नागदा कोटा नागदा स्पेशल को गरोठ में, बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का शामगढ़ में, बांद्रा टर्मिनस बरौनी जंक्शन बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का भी शामगढ़ में तथा बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर ट्रेन का सुवासरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलगाड़ियों के ठहराव की जानकारी निम्नानुसार है :

- गाड़ी संख्या 09801 नागदा से कोटा स्पेशल ट्रेन गरोठ रेलवे स्टेशन पर शाम 4.34 बजे आकर 4.35 पर प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09802 कोटा नागदा स्पेशल ट्रेन गरोठ स्टेशन पर प्रातः 9:21 बजे आकर 9:22 बजे प्रस्थान करेगी । यह ठहराव 4 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा ।
- गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस से चलकर गाजीपुर सिटी की ओर जाने वाली ट्रेन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10:10 बजे आकर 10:12 बजे प्रस्थान करेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 20942 गाजीपुर सिटी से बांद्रा टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन दोपहर 3:20 बजे आकर 3:22 बजे प्रस्थान करेगी यह ठहराव 5 जनवरी 2022 से प्रभावी रहेगा ।
- गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस से चलकर बरौनी जंक्शन जाने वाली ट्रेन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10.21 बजे आकर 10: 23 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी जंक्शन से बांद्रा टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:22 बजे आकर 2:24 बजे प्रस्थान करेगी यह ठहराव 30 दिसंबर 2021 से प्रभावी रहेगा ।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर से चलकर बीकानेर की ओर जाने वाली ट्रेन सुवासरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2: 21 बजे आकर 2: 23 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 20846 सुवासरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:42 बजे आकर 1:44 बजे प्रस्थान करेगी । यह ठहराव आगामी 31 दिसंबर 2021 से प्रभावी रहेगा ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
पमरे कोटा