
@शामगढ- कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश (सोनू) जायसवाल द्वारा बताया गया की अली हुसेन का इस्तीफा नामंजूर किया गया है कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठो से चर्चा करने के बाद पार्टी ने अली हुसेन का इस्तीफा ना मंजूर कर दिया गया है वो यथावत अपने पद पर बने रहेंगे अली हुसैन ने 2 दिन पूर्व मप्र आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव पद से दिया था इस्तीफ़ा..