*सांसद सुधीर गुप्ता से उनके निवास पर मिले अंडर ब्रिज बनाओ समिति सदस्य*

@ *मन्दसौर*- अंडरब्रिज बनाओ समिति ने आज सांसद श्री सुधीर गुप्ता से उनके निवास मन्दसौर पहुँचकर भेंट की एवं अंडरब्रिज बनाने की मांग को जल्द से जल्द बनवाने हेतु निवेदन किया। जिस पर
सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा दूरभाष पर रेलवे महाप्रबन्धक (जीएम) एसके गुप्ता से अंडरब्रिज की जगह हेतु चर्चा की गई एवं समिति को आश्वास्त किया गया कि जल्द ही अंडरब्रिज बनायेगे।
जिसमे समिति के अवधेश मिश्रा , पंडित विक्रम पुरोहित , फारुख मेव , जावेद हुसैन , बिंटू झांब सहित भाजपा के नरेंद्र (राजू) यादव , श्याम पाटीदार महेश सेठिया उपस्थित रहे।

दरअसल बात यह है कि मंदसौर जिले के शामगढ़ नगर में 35 दिन से चल रहे धरने को तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने आदर्श आचार संहिता के चलते स्थगित करवाया इसमें धरने पर बैठे लोगों लोगों ने आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते हुए धरने को स्थगित किया और थाना प्रभारी और तहसीलदार को कहा की अंडर ब्रिज जल्दी बन्ना चाहिए अगर अंडर ब्रिज जल्दी नहीं बना तो हम फिर से धरने पर बैठेंगे इसी जगह यही पर इसी के चलते अंडर ब्रिज समिति ने सांसद सुधीर गुप्ता से उनके निवास पर मिलकर बात की इसी चर्चा पर बात की.