किसके लिए बनी है सरकार जिसे कि हम भीख मांग रहे हैं लड़की ने कहा हमें बना दीजिए कलेक्टर हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देंगे जी हां सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में एक लड़की कलेक्टर ऑफिस के बाहर पड़े बेरी गेटिंग के ठीक पीछे खड़े होकर यह कह रही है कि अगर आप से नहीं हो रहा है तो हमें कलेक्टर बना दीजिए हम सबकी मांगे पूरी कर देंगे

लड़की ने वीडियो में क्या कहा
नहीं तो हमें बना दीजिए कलेक्टर हम बनने के लिए तैयार है सबकी मांगे पूरी कर देंगे सर अगर आप नहीं कर पाते तो किसके लिए बनी है सरकार जैसे की हम भीख मांगने के लिए आए हैं हम गरीबों के लिए कुछ व्यवस्था तो करो सर हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग किराया कितना दे कर आते हैं सर
इस वीडियो को सुनकर कुछ लोगों ने कमेंट भी करें हैं
एक आदिवासी लड़की द्वारा जंग लगे सिस्टम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दिनेश कालूवास नाम के यूजर ने लिखा है, आज मुझे बहुत खुशी हुई जब यह वीडियो देखा। एक आदिवासी बालिका ने किस प्रकार अपने हक की लड़ाई जज्बा एवं जुनून के साथ अपनी बात को रखी मुझे लगता है इनकी जायज मांग होगी अगर हम सब मिलकर इनकी आवाज को ताकत दे तो इनको न्याय मिल सकता हैं। क्या बात बोलीं हैं नहीं तो सर हमको कलेक्टर बना दो, हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें सर, .आदिवासी शेरनी जय जोहार जय आदिवासी।
फिरोज खान ने लिखा है, शिक्षा से दूर क्यों रखा जाता है..क्योंकि शिक्षा सवाल को जन्म देती है। कैलाश सिंह ने लिखा है, उम्र छोटी है तो क्या हुआ आवाज तो बुलंद है। शिक्षा शेरनी का वो दूध है जिसे जो पिएगा..वो ही दहाड़ेगा। रिषिकेश मीना लिखते हैं, आदिवासी शेरनियों का जोहार। राजू मीना ने लिखा है कि, इन बच्चों की ज्यादा बड़ी मांग भी नहीं होगी..लेकिन सरकारी सिस्टम के आगे कुछ....