
संयुक्त अरब अमीरात से नीमच आया कोरोना, दो संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मिले
भोपाल, इंदौर के बाद अब नीमच में मिले कोरोना पॉजिटिव, खंगाली जा रही कांटेक्ट हिस्ट्री
नीमच। लम्बे अर्से बाद नीमच में जिले में 02 कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद से शहर में खासी चर्चाएँ होने लगी हैं। 22 दिसम्बर बुधवार को नीमच तथा रतलाम लैब से कुल 634 कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिसमें कुल 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सर्वविदित है कि देश में वर्तमान समय में ओमिर्कोन को लेकर काफी गहमागहमी हैं। केन्द्र तथा राज्य सरकार पूर्व में ही अलर्ट जारी कर चुकी हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए सख्त दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में 22 जनवरी को 02 कोरोना संकमित मिलने से प्रशासनीक खेमे में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत दिनों त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी हैं। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों को लेकर खासी चहल-पहल दिखाई दे रही हैं। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित मिलना, आने वाले समय के लिए बुरी खबर हैं। हालांकि प्रशासन ने कोरोना के लिहाज से चुनावों को लेकर अलग से गाइड लाइन जारी की हैं, लेकिन धरातल पर गाइड लाइन का कितना पालन हो पाएगा। यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।
संयुक्त अरब अमीरात से नीमच आया कोरोना-
प्राथमिक जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि नीमच में जो 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) से नीमच आए हैं। फिलहाल दोनों संक्रमितों को क्वारंटान कर दिया गया हैं।
खंगाली जा रही कांटेक्ट हिस्ट्री-
जिले में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से ही प्रशासन हरकत में आ गया हैं। दोनों कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया हैं। साथ ही दोनों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं। संभवत: आज काँटेक्ट हिस्ट्री की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अब तक कोरोना पर नजर-
जिले में अब तक कोरोना जाँच के लिए कुल 02 लाख 38 हजार 810 सेम्पल भेजे गए। जिसमें से कुल 02 लाख 38 हजार 54 की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। वहीं जिले में अब तक 08 हजार 47 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । वहीं 02 लाख 29 हजार 428 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। शासकीय आँकड़ों के मुताबिक 86 लोगों की कोरोना मौत हुई हैं। वहीं 07 हजार 737 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं।
पिछले 24 घण्टों में कोरोना की स्थिति-
पिछले 24 घण्टों में कुल 589 कोरोना सेम्पल को जाँच के लिए लैब भेजा गया। जहाँ कुल 634 कोरोना सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। वहीं पिछले 24 घण्टों में जिले में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार 632 की कोरोना नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। फिलहाल जिले में 02 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
इनका कहना-
जो दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वे यूएई से नीमच आए हैं। जाँच रिपोर्ट मिलते ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया हैं। साथ ही दोनों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं। गुरूवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मयंक अग्रवाल, कलेक्टर नीमच।