
सातवे दिन जारी रहा ज्ञापन अभियान
सुवासरा:- ट्रेनों के स्टापेज बहाल करने की मांग को लेकर आपदा प्रबंध समिति के आव्हान पर चलाये जा रहे प्रतिदिन ज्ञापन अभियान निरंतर जारी है जिसमें नगर के सामजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा रोजाना स्थानीय स्टेशन अधिक्षक महोदय को ट्रेनों के स्टापेज बहाल करने के लिए ज्ञापन दिए जा रहे है विगत 6 दिनों में अब तक प्रथम दिवस आपदा प्रबंध समिति, दूसरे दिन शहर कांग्रेस कमेटी, तीसरे दिन दाऊदी बोहरा समाज चौथे दिन जैन समाज, पांचवे दिन कुमावत समाज, छठे दिनआजाद समाज पार्टी, द्वारा ज्ञापन दिए जा चुके हैं इसी क्रम में सातवें दिन सोमवार को पोरवाल समाज द्वारा स्थानीय स्टेशन अधिक्षक महोदय को ट्रेनों के स्टापेज बहाल करने के लिए ज्ञापन दिए गया ज्ञापन में बताया गया कि सुवासरा स्टेशन विधनसभा का मुख्य स्टेशन होने के साथ प्रसिद्ध जैन तीर्थ एवम व्यापारिक शैक्षणिक नगर है विगत दो वर्षो से लॉकडाउन के चलते कई ट्रेनों का स्टॉपेज रेल प्रशासन द्वारा बन्द करवा दिया गया है क्षेत्र के विकास एवम मूलभूत सुविधा का ध्यान रखते हुए उक्त ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जावे ज्ञापन दो अभियान निरंतर जारी रहेगा नगर के अनेक सामाजिक धार्मिक संगठन इस अभियान बड चढ हिस्सा ले रहे हैं व अपने अपने समाज के ज्ञापन बना कर स्टेशन अधिक्षक महोदय को देकर नगर ट्रेनों के स्टापेज बहाल करने की मांग का पुरजोर समर्थन कर रहे है