ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने कि अहम बैठक


दिसम्बर=24= शुक्रवार





1 ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने की अहम बैठक, बोले- हमें ज्यादा सतर्क और सावधान होने की जरूरत
2 एमपी=शिवराज ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की, कहा- जरूरत पड़ने पर और उपाय करेंगे,
3 महाराष्ट्र में 23, कर्नाटक में 12 और गुजरात में सात नए ओमक्रॉन संक्रमित, देश में कुल 327 केस आ चुके
4 महाराष्ट्र में बढते कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को ध्यान में रखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे की बीती रात 10 बजे राज्य के टास्क फोर्स के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। केंद्र सरकार द्वारा बताये गए नए दिशानिर्देश और राज्य के मौजूदा हालात पर होगी चर्चा। नाईट कर्फ्यू , कोरोना पर राज्य की तैयारी पर भी हुई चर्चा
5 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,179 नए कोरोना वायरस के मामले, 615 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। 23 और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित कुल 88 मरीज पाए गए हैं
6 यूपी विधानसभा चुनाव टालने पर विचार करें, हाईकोर्ट का प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से आग्रह, रैलियों पर रोक की अपील
7 ABP C-Voter Survey: बढ़ते कोरोना के चलते क्या नेताओं की रैली पर रोक लगनी चाहिए? लोगों ने दिया दिलचस्प जवाब, 80% लोगों ने कहा रैली नही होने चाहिए
8 गृह मंत्रालय ने धमाके पर मांगी रिपोर्ट, हाई अलर्ट पर पंजाब, एक सुर में बोले नेता-शांति भंग करने का प्रयास
9 हमें लगता है कि आने वाले चुनाव को देखते हुए पंजाब में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे कौन है, इसके बारे में जांच चल रही है। बहुत जल्द खुलासा होगा। ये घटना निंदनीय है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
10 पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट,
पंजाब में अचानक बढ़ीं घटनाएं चिंताजनक, यह राज्य को अस्थिर करने की कोशिश तो नहीं?
11 ओमिक्रोन के खतरे के बीच केंद्र ने कहा, चुनावी राज्यों में जल्द पूरा किया जाए टीकाकरण, रात्रि कर्फ्यू लगाने की भी सलाह
12 कांग्रेस में घमासान: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत नरम पड़े, कहा- मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा
13 सपा-राष्टीय लोकदल की संयुक्त रैली में टूटी रेलिंग, मंच पर जाते नेता-कार्यकर्ता गिरे धड़ाम
14 अमेरिका ने कसा चीन पर शिकंजा: राष्ट्रपति बाइडन ने शिनजियांग से आयात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पर किए हस्ताक्षर
============================🔊🔊🔉🔊
सोना - ५८= ४८,१४१
चांदी + १६१= ६२,३४९





मध्य प्रदेश न्यूज़ प्रधानमंत्री

Previous Post Next Post