खाँसी की दवाई डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप से दिल्ली में बच्चो की मौत






नही दे डॉक्टर बच्चो को ये दवाई...





नई दिल्ली:- सर्दी के इस मौसम में अमूमन बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत रहती है ऐसे में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में विगत दिनों सर्दी खांसी की शिकायत के बाद 16 बच्चे भर्ती किए गए जिन्हें डॉक्टरों द्वारा खांसी की दवाई डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप  दिया जिसके बाद 16 में से 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद केजरीवाल सरकार द्वारा तत्काल मोहल्ला क्लीनिक के तीन डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) 7 दिसंबर को दिल्ली सरकार के DGHS को एक पत्र भेजा था. उस पत्र में सूचना दी गई कि डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan Cough Syrup) पीने के बाद कलावती सरन अस्पताल में 16 बच्चे भर्ती कराए गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई। घटना के बाद भाजपा कांग्रेस द्वारा केजरीवाल सरकार को घेरने का भी प्रयास किया गया ।गौरतलब है कि देश में अधिकतर बच्चों को खांसी हेतु डॉक्टरों द्वारा यही दवाई दी जाती है ध्यान रहे इतिहास के तौर पर इस दवाई के सेवन से परहेज करें।।






Previous Post Next Post