डायपर में छुपाकर ड्रग्स की तस्करी करने वाली लेडी तस्कर चढ़ी क्राइम ब्रांच के हत्ते











100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार





@इन्दौर:- इन्दौर क्राइम ब्रांच की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के की कड़ी में 1 अध्याय और जुड़ गया अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 100 ग्राम प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स के साथ  एक पूर्व एयर होस्टेस को महिला को  बेबी डायपर में ड्रग्स छुपाकर तस्करी करने वाली महिला को इंदौर में एमडी ड्रग्स सप्लाई करते पुलिस ने गिरफ्तार किया ।  पकड़ाई लेडीस तस्कर से 10 लाख रुपए कीमत की 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। तस्करी करने वाली यह लेडी तस्कर मुम्बई से एमडी ड्रग्स लाकर इन्दौर और अन्य शहरों में करती थी सप्लाय। पकड़ाई महिला तस्कर का नाम मानसी है जो लगातार विजय नगर में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आती रहती थी महिला पूर्व में एयर होस्टेस थी इसलिए उसे पता था कि किस तरह के सामानों की तलाशी नहीं होती है उसी का फायदा उठाकर बेबी डायपर में रखकर महिला तस्करी करती थी क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी अनुसार महिला लगभग 2 किलो एमडी ड्रग्स की सप्लाई इंदौर में अलग-अलग तस्करों को कर चुकी है। पुलिस महिला से अन्य बिंदुओं एवं तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है मामले में और कई तस्करों के नाम आने की संभावना जताई जा रही है।





क्या होती हैं एमडी ड्रग्स...?
एमडी ड्रग्स का पूरा नाम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (MDMA) है। MDMA ड्रग्स का नशा बड़े शहरों के बिगड़ैल  युवा व रईसजादे करते हैं ।  रेव पार्टीज में होता है इसका ज्यादा इस्तेमाल।


Previous Post Next Post