दिनदहाड़े कर दी एक वकील की हत्या आपसी रंजिश में पहुंचा यह अंजाम


छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर वकील की हत्या की वारदात सामने आई है। पंप पर पेट्रोल भरवाने आए वकील पर अज्ञात बदमाशों ने तलवार और चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई थी और घायल वकील को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े वकील की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।









बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रितेश चौरिया है, जो कि पेशे से वकील है। रितेश चौरिया परासिया स्थित मान पेट्रोल पंप में तेल डलबाने के लिए पहुंचा था, तभी पीछे से आए बदमाशों ने उस पर तलवार और चाकू से एक के बाद एक कई हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


Previous Post Next Post