
सम्मान के 36 निकाय
मुख्यमंत्री ने 36 निकायों को किया सम्मानित मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, ओपीएस भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौर, विधायक महेंद्र, देवेंद्र वर्मा, नारायण सिंह, विधायक आकाश विजयवर्गीय और कलेक्टर मनीष सिंह मौजूद थे.
सीएम के भाषण की खास बातें
मध्य प्रदेश को स्वच्छता का अद्भुत गौरव प्राप्त हुआ है। हमारा इंदौर मध्यप्रदेश का ही नहीं पूरे देश का गौरव है। मुझे यकीन है कि इंदौर छक्का लगाएगा।
भोपाल जैसे शहरों में चूना हुआ करता था। 2014 से पहले इंदौर में भी यही स्थिति थी, लेकिन मोदी जी ने अपनी सोच बदल दी। लोग कागज का एक टुकड़ा भी नहीं फेंकते हैं, वे इसे अपनी जेब में रखते हैं।
हर शहर का अपना अलग इतिहास होता है। हमें शहर का जन्मदिन साल में एक दिन मनाना चाहिए। इसका मकसद यह होगा कि हम उस दिन के लिए शहर को साफ-सुथरा और सजाएं। सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एकत्रित करें और शहर के विकास में उनकी भूमिका तय करें।
हर जरूरत के लिए सरकार से उम्मीद करने की बजाय अपनी भूमिका खुद तय करें। अपने स्कूल, क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों को सुशोभित करें।