भोपाल के बैरसिया इलाके में युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया है। इधर, पिपलानी इलाके में 18 साल की युवती के साथ उसके प्रेमी ने खंडहर में ले जाकर रेप किया।
बैरसिया थाना प्रभारी थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि 23 साल की युवती 12वीं तक पढ़ी है। वर्तमान में वह घर में रह रही है। उसके पड़ोस में राजेंद्र दांगी (30) रहता है। दांगी बकरी पालन करता है। आस-पड़ोस में रहने की वजह से दोनों की दोस्ती हो गई। राजेन्द्र उसके घर आने-जाने लगा। इसी बीच राजेन्द्र ने उसे मिलने के बहाने गांव से थोड़ी दूर जंगल में बुलाया। युवती उससे मिलने जंगल में पहुंची। आरोपी ने जंगल में उसका अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। 11 नवंबर की शाम युवती घर पर अकेली थी, तभी आरोपी उससे मिलने पहुंच गया। युवती उसे घर से जाने के लिए कहा इस पर आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी कहने लगा कि मेरे पास तुम्हारा जंगल वाला वीडियो है। विरोध करेगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ कई बार रेप किया। हाल ही में युवती ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पीड़िता को जाति से भी अपमानित करता था।
खंडहर में युवती से दुष्कर्म

इधर, पिपलानी इलाके में अवधपुरी की रहने वाली 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। करीब दस महीने पहले युवती की पहचान बैरसिया के रहने वाले अजीम उर्फ रेहान नाम से हुई थी। वह वेयर हाउस में फेब्रीकेशन का काम करता है। पहचान और दोस्ती की वजह से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग में शुरू हो गया। मार्च में एक दिन रेहान ने युवती को जंबूरी मैदान में मिलने के लिए बुलाया। युवती पहुंची तो रेहान उसे एक खंडहर में लेकर पहुंचा। जहां, युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने उसका विरोध किया तो वह कहने लगा कि जल्द ही शादी कर लेंगे। इसके बाद आरोपी लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। युवती का कहना है कि अजीम को शादी नहीं करनी थी वह अक्सर कोई न कोई बहाना बनाकर शादी की बात को टाल देता था। गत दिनों युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए जाति से अपमानित किया।