किसान आंदोलन हुआ समाप्त, पंजाब की ओर जाने वाला रेल यातायात बहाल










कोटा:- पंजाब प्रांत, फिरोजपुर मंडल में चल रहा किसान आंदोलन की समाप्ति की घोषणा के बाद, रेल यातायात भी बहाल हो गया है । यात्रीगण कृपया अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम एनटीईएस से अपनी रेलगाड़ी के संबंध में अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ।





indian railway<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com
फ़ाइल फोटो




वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा अजय कुमार पाल ने बताया कि पंजाब की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को किसान आंदोलन के चलते आंशिक रूप से निरस्त, शार्ट ओरिजिनेट या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था, कुछ रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा था, अब किसान आंदोलन समाप्ति की घोषणा हो गई है । इसके फलस्वरुप पंजाब की ओर जाने वाली सभी रेलगाड़ियां अब बहाल हो गई हैं । रेल प्रशासन द्वारा सभी रेलगाड़ियां सुचारू रूप से संचालित की जाएंगी ।






Previous Post Next Post