

सीएम शिवराज के करीबी दिलीप बिल्डिकॉन के दफ्तर पर देर रात सीबीआई के छापे
भोपाल:- मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी उद्योगपति होटल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायी दिलीप सूर्यवंशी के प्रतिष्ठानों सहित दफ़्तरो पर शुक्रवार देर रात CBI टीम ने दबिश दी। विश्वशनीय सूत्रों की माने तो विगत दिनों NHAI अधिकारी के रिश्वत मामले से जोड़कर इस कार्यवाही को देखा जा रहा है। दिलीप सूर्यवंशी मध्यप्रदेश के जानेमाने उद्योगपति होने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते हैं । उनके देश मे कई होटलों के साथ सड़क प्रोजेक्ट चल रहे हैं। भोपाल मेट्रो भी दिलीप बिल्डिंकॉन के पास ही है। मामले में दिलीप बिल्डिकॉन के पार्टनर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के भाई देवेंद्र जैन को सीबीआई ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम द्वारा कार्यवाही इतनी गुपचुप तरीके से की गई कि किसी हो कोई भनक नही गई। फिलहाल मामले और कार्यवाही की कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी। शाम तक कार्यवाही से जुड़ी औपचारिक जानकारी आने की संभावना जताई जा रही है।।
