ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध बाल-बाल बचा












शामगढ़(मंदसौर:-आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक बंद होने के कारण रेलवे ओवर ब्रिज पर होकर आने में 3 किलोमीटर अधिक चक्कर से बचने के कारण पैदल एवं साइकिल सवार व्यक्ति अमूमन जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करते देखे जा सकते हैं गुरुवार दोपहर को पीडब्ल्यूआई ऑफिस के सामने से साइकिल लेकर रेलवे लाइन पार कर रहे बुजुर्गों के सामने अचानक तेज रफ्तार मालगाड़ी आने पर वहां मौजूद लोगों द्वारा बुजुर्गों को आवाज़ लगाकर हटाया गया। सामने से आती तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर बुजुर्ग से घबराहट में साइकिल छूट गई ।बुजुर्ग कि लोगों ने जान तो बचा ली लेकिन ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग इसकी साईकिल चकनाचूर हो गई। अगर बुजुर्ग साइकिल नहीं छोड़ता तो एक और परिवार का मुखिया दुनिया छोड़ देता। दुर्घटना के बाद छतिग्रस्त साइकिल को आरपीएफ पुलिस द्वारा बरामद कर थाने ले जाया गया गौरतलब है कि विगत दिनों ही इसी स्थान के पास आलमगढ़ निवासी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है गौरतलब है कि कई स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर बाजार है और स्कूल जा रहे हैं एवं अंडरपास की मांग को लेकर गुरुवार से ही 35 दिनों के धरने के बाद अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है।।





साइकिल हुई चकनाचूर श्यामगढ़ स्थित रेल पटरी पार करते वक्त वृद्ध आदमी आया ट्रेन की चपेट में बाल-बाल बचा





Previous Post Next Post