बजरंग दल नेता की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या


नागदा(उज्जैन): नागदा में बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमूख को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली। महिदपुर रोड पर राकु चौधरी को मारी गोली। गोली लगने के बाद बजरंग दल नेता राकु चौधरी की हुई मौत ।अज्ञात हमलावर गोली मारने के बाद हुए फरार। पुलिस जुटी जाँच मे। घटना की जानकारी मिलते ही नागदा का बाजार हुआ बंद…। अस्पताल में हंगामा… उज्जैन से अतिरिक्त बुलवाया पुलिस बल। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल नागदा में तैनात।।





Www.timesofmadhyapradesh.com
मृतक को अस्पताल ले जाते हुए




Www.timesofmadhyapradesh.com
मृतक राकु चौधरी

Previous Post Next Post