आने वाले समय में कुछ इस प्रकार दिखेगा महाकाल मंदिर का नजारा


आने वाले समय में ऐसा होगा महाकाल मंदिर का नजारा









HIGHLIGHTS





  • मंदिर में महाकाल प्लाजा का निर्माण सनातन और वैदिक थीम पर होगा




डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का मंदिर आने वाले समय में और भी ज्यादा आर्कषक और भव्य होने जा रहा है। 300 करोड़ की लागत से महाकाल की नगरी का कायाकल्प होगा।। सरकार स्मार्ट सिटी की तर्ज पर इसका पुनर्निर्माण करेगी। मंदिर का परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैंस होगा, जहां स्मार्ट पार्किंग से लेकर जलपान की व्यवस्थांए भी होगी। 





नए प्रोजेक्ट के तहत मंदिर में महाकाल प्लाजा का निर्माण सनातन और वैदिक थीम पर होगा। 





पर्यावरण का रखा जा रहा है खास ख्याल 





प्रोजेक्ट के तहत पूरे परिसर में हरे छायादार पेड़ लगाए जाएंगे, वहीं महाकाल कॉरिडोर तक पहुंचने के लिए दो पैदल मार्ग एवं एक ई-रिक्शा मार्ग का निर्माण किया जाएगा। 





रूद्र सागर का गहरीकरण करते हुए, इसे शिप्रा नदी से जोड़ा जाएगा, जहां शिप्रा के जल को शुद्ध करके पाइप के जरिये रूद्र सागर के जलस्तर को नियंत्रित किया जाएगा।


Previous Post Next Post