

शामगढ:- आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक बंद होने के बाद से अंडरब्रिज की मांग को लेकर लेकर रहवासियों व अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल तक करने के बाद भी कोई स्पष्ट निराकरण नही होने व आचार संहिता के कारण खत्म धरना प्रदर्शन के बाद सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से रेलवे द्वारा वीरेंद्र कुमार यादव के बंगले के पीछे स्थित रेलवे भूमि पर अंडर ब्रिज बनाने का प्राक्कलन तैयार कर वरिष्ठ कार्यलय कोटा को भेजा गया है। जल्द स्वीकृति के बाद राज्य शासन व सेतु विकास परिक्षेत्र द्वारा जल्द अंडर ब्रिज बनने हेतु टेंडर विज्ञप्ति निकाल ब्रिज निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सत्ताधारी संगठन के द्वारा जल्द नवीन अंडर ब्रिज समिति का निर्माण किया जाएगा जिसकी देख रेख में अंडर ब्रिज की मांग के साथ ही ब्रिज निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उक्त समिति ही अंडर ब्रिज निगरानी समिति रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 13,14,15 के साथ समपार फाटक से गुजरने वाले पूर्वी क्षेत्र के गांव के लोग भी समिती में रहने के साथ शामगढ के गणमान्य नागरिक भी समिति सदस्य रहेंगे।गौरतलब है कि समपार फाटक बंद होने के बाद से स्कूली बच्चो सहित महिलाए व बुजुर्ग कम दूरी के कारण जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर करने को मजबूर है ।।
