इंदौर में लोकायुक्त डीएसपी अपने ही पड़ोसी रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के ऊपर बुरी तरह टूट पड़े वे टावेल लपेटे हुए बाहर आए और उसे घुसे मारने लगे दोनों तरफ से मारपीट होने लगी डीएसपी भारी पड़े पड़ोसी भागने लगा तो डीएसपी उसके पीछे डंडा लेकर भागने लगे विवाद डीएसपी की कार पर धूल और घर में कचरा फेंकने पर हुआ घटना के बाद डीएसपी ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई
मामला रविवार का कनाडिया क्षेत्र की लक्ष्य वीहार कॉलोनी का है इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है पुलिस के मुताबिक लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा उज्जैन अपने परिवार के साथ इंदौर में रहते हैं उनके पड़ोसी के मकान का काम चल रहा है जिसकी वजह से धूल उनकी कार और घर पर गिर रही थी उनका पड़ोसी रिटायर्ड बैंक अफसर हैउन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक अक्षर के मकान का काम 6 महीने से चल रहा है जिसकी वजह से धूल कार पर और घर में गिर रही थे डीएसपी ने बताया कि उनके घर के आंगन में कचरा फेंका जाता था वे जब बैंक सर को समझाने गए तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी पुलिस ने वेदांत शर्मा डीएसपी के मुताबिक बैंक अफसर संदीप वीज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक अक्षर के मकान का काम 6 महीने से चल रहा है जिसकी वजह से धूल कार पर और घर में गिर रही थे डीएसपी ने बताया कि उनके घर के आंगन में कचरा फेंका जाता था वे जब बैंक सर को समझाने गए तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी पुलिस ने वेदांत शर्मा डीएसपी के मुताबिक बैंक अफसर संदीप वीज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

संदीप वीज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड जनरल असिस्टेंट मैनेजर है उनका कहना है कि वह डीएसपी से माफी मांगने गए थे डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी इसलिए वह भोपाल आए थे मैं उनसे माफी मांगने गया था तभी डीएसपी ने मारपीट शुरू कर दी और डंडा लेकर पीछे पड़ गए
