अंडरब्रिज बनाओ समिति द्वारा 35 दिन धरना देने के पश्चात प्रशासनिक अधिकारियो के निवेदन पर धरने से उठे आमजन

@ शामगढ- अंडरब्रिज बनाओ समिति द्वारा अंडरब्रिज की मांग को लेकर सतत 35 दिनों से धरना दिया जा रहा है ये धरना शामगढ़ में अबतक का सबसे बड़ा धरना साबित हुआ जिसमें सात दिनों तक क्रमिक भूख हड़ताल के बाद आज से अनिश्चितकालीन अनशन पर समिति के अवधेश मिश्रा , पंडित विक्रम पुरोहित , फारुख मेव आज सुबह से बैठे थे जिसपर शाम 6 बजे तहसीलदार आरएल मुनिया, थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति पहुँचे एवं लेटर के माध्यम से निवेदन किया कि वर्तमान में निर्वाचन होने से आदर्श आचार सहिंता तथा धारा 144 लगी हुई है ऐसी स्थिति में आपके द्वारा अंडरब्रीज बनाने हेतु धरने का प्रदर्शन किया जा रहा है।
अतः आप धरना प्रदर्शन तत्काल स्थगित करे।
आचार संहिता हटने के बाद धरना प्रदर्शन करने हेतु आप स्वतंत्र है जिसपर समिति के सदस्यों द्वारा प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी गई हम फिलहाल आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते हुए इस धरने को स्थगित कर रहे हैं यदि आने वाले 4 महीनों में अंडरब्रिज की मांग स्वीकृत नहीं होती है तो पुनः हम इसी जगह इसी स्थान पर फिर से अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर धरना देने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। जिस पर प्रशासन ने अपनी सहमति दी और तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर धरने का समापन किया गया।