


एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला आपदा प्रबंधन ने किया संयुक्त माँक ड्रिल का अभ्यास
मंदसौर:- गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मंदसौर में कलेक्टर श्री गौतम सिंह के अध्यक्षता में भूकंप आपदा पर आधारित संयुक्त अभ्यास , एन.डी.आर.एफ. और अन्य हित धारकों के साथ लोटस वैली स्कूल मंदसौर में किया गया। वर्तमान समय में पूरा विश्व प्राकृतिक और मानव कृत आपदाओं का सामना कर रहा है जिसके कारण अत्यधिक रूप से जन और धन का विनाश होता है। आपदा कभी बताकर नहीं आती और ना ही आपदा आने के उपरांत तैयारी कर सकते हैं, जो भी तैयारी करनी है, वह आपदा आने से पहले अपने आप को तैयार करना होता है, जिससे आपदा से कम से कम जनधन का नुकसान हो ।