भेसोदामंडी गोली कांड के फरार मुख्य आरोपी को खिलचीपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार






मृतक देवीलाल मीणा








मुख्य आरोपी शेलेन्द्र ओझा




मंदसौर:- मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर रविवार को संत रामपाल महाराज के अनुयायियों द्वारा किए जा रहे हैं शादी समारोह में रमणी के दौरान असामाजिक तत्वो द्वारा आयोजन में शामिल लोगों के साथ मारपीट की है उसी में से एक आरोपी भेसोदामंडी निवासी शैलेंद्र ओझा द्वारा अवैध पिस्टल से गोली मारकर संत रामपाल सेवा समिति के जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा (रावत) की हत्या कर दी उसके बाद से ही आरोपी फरार है। गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तरनेकर द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि हत्या का मुख्य आरोपी शैलेन्द्र ओझा को पुलिस ने दबिश देकर मध्यप्रदेश के खिलचीपुर से गिरफ्तार किया है फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी द्वारा हत्या क्यों की गयी, हत्या के पीछे क्या वजह रही, अवैध हथियार किस से लाया, सारे मामलों का पुलिस द्वारा मंगलवार को खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त हत्या के आरोपियों सहित सहयोगियों की शासकीय भूमि पर स्थित गुमटियों को पुलिस द्वारा पूर्व में जमींदोज जी किया गया था वही भीमआर्मी सहित मीणा समाज के लोगों द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर जमुनिया में मृतक देवीलाल  मीणा के शव को रख कर रोड जाम भी किया गया था।।


Previous Post Next Post