मन्दसौर-नीमच समेत 4 जिलों में होगी हल्की बारिश, भोपाल समेत 6 जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, दिन का तापमान और नीचे आएगा
मन्दसौर(मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश में न्यू ईयर ईव पर कड़ाके की ठंड रहेगी। नए साल का पहला दिन भी खासा ठंडा रहने वाला है। पाकिस्तान से आने वाली नमी भरी हवाओं के कारण प्रदेश में मौसम 28 दिसम्बर को पूरी तरह बदल जाएगा। इससे कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। राजस्थान के पास मुरैना में बूंदाबांदी शुरू हो गई है।बादल छाने से प्रदेशभर में रात का पारा ऊपर चढ़ गया है। यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस चला गया है। अभी दिन का तापमान सामान्य से और नीचे आ गया है। सोमवार को खजुराहो और ग्वालियर में कोहरा छाने से सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर तक रह गई थी।

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर में काफी बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ छोटे ओले गिर सकते हैं। यह स्थिति 28 और 29 दिसंबर तक रहेगी। 30 दिसंबर से प्रदेश भर में कोहरा छा जाएगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अच्छी ठंड रहेगी,दिन का तापमान काफी नीचे आएगा।
इसलिए होगा मौसम में बदलाव
पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय घेरे के रूप में सक्रिय है.एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजर रही है.पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में चक्रवातीय गतिविधियां अरब सागर के काफी पास है। इसी कारण बहुत ज्यादा नमी आ रही है। इसका असर ट्रफ लाइन में काफी अस्थिरता के साथ दिखाई देने लगा है।
इस तरह असर दिखेगा
इसका असर प्रदेश कुछ जिलों में बूंदाबांदी के रूप में दिखाई देने लगा है। अब कई जगह ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर और चंबल संभाग और नीमच,मंदसौर, आगर, शाजापुर,राजगढ़ और विदिशों जिलों में आज से हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल में 28 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं छोटे ओले गिरेंगे। 30 दिसंबर से कोहरा छाने लगेगा। दिन के तापमान में गिरावट आएगी।